Visual Basic.Net Introduction
Computer के विकास मे third generation मे कई नई languages
की खोज की गई। जिनमे COBOL,FOTRAN etc. महत्वपूर्ण
हैं। उस समय develop की गई सभी language उन लोगों के लिए काफी difficult थी जो की programming
सीखना चाहते थे। इस समस्या को दूर करने के लिए Denis Ritchi और Thomos Kurtz ने 1964 मे एक नई language
develop की जिसे ही BASIC (BeginnersAll Purpose Symbolic
Instruction Code) के नाम से जाना जाता है। यह language उन सभी लोगों के लिए काफी सरल थी जो की programming मे
नए थे या उसे सीखना चाहते थे। उस समय यह language Command Based Interface
Applications बनाने मे use होती थी। Microsoft
Corporationके आने के बाद इसका प्रयोग DOS operating system के programsबनाने की लिए किया गया।Microsoft के Windows Operating System के आने के बाद Windows
programming के लिए BASIC का visual version
बनाया गया जिसे की Visual Basic नाम दिया गया।
इसमे windows programming के लिए सभी tools provide किए गए और कई नए coding features जोड़े गए। 1991 मे
इसका पहला version Visual Basic 1.0 releaseकिया गया। इसके
बाद Visual Basic 2.0,3.0,4.0,5.0 और
अंत मे Visual Basic 6.0 को 1998 मे release
किया गया। VB6 बहुत ही popularversion था। इसके बाद Microsoft ने programming मे काफी परिवर्तन करते हुये .Net framework नाम से 2002
मे नई programming technology release की। जिसमे windows
और web से जुड़े बहुत से बदलाव किए गए। इसके
बाद Visual Basic को .Net के साथ जोड़ते
हुये 2003 मे .Net 1.1 के साथ visual studio 2003 मे Visual Basic.Net को release किया गया। इसमे VB6 के features के साथ कई नए features जोड़े गए। इसके बाद .Net
के नए versions के साथ की इसमे कई नए features
जोड़ दिये गए हैं। इसमे निम्नलिखित features पाये
जाते है।
No comments:
Post a Comment