Saturday, July 28, 2012

Life Time of Variables:


Life Time of Variables:


                सभी programming languages की तरह ही Visual Basic.Net language मे भी सभी variables का life time होता है। life time वह समय जब तक की variable मे store की गई value available रहती है। यदि किसी variable को local या procedural scope मे declare किया गया है तो उसे केवल उसी procedure मे उसे किया जा सकता है। procedure के use के बाद वह variable और उसमे store value दोनों destroy हो जाते है। procedure के दुबारा call होने पर variables फिर से create होंगे । Module Scope मे declare किए गए variables का life time उस code module के रन होने तक होता है। module के end होने पर सभी variables destroy को जाएंगे। और memory system को return हो जाएगी। Public Scope मे declare किए गए variable project के run होने तक memory मे रहता है। यदि project का कोई भी component run होगा तो variable को use किया जा सकता है। project के close होने पर यह destroy हो जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Contact us

Name

Email *

Message *