Monday, July 23, 2012

Variables


Variables:

            Computer programming मे variables बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। variables, named locations जिनका प्रयोग किसी value को store करने के लिए किया जाता है। प्रत्येक variable का एक नाम और value होती है साथ ही इसका एक Type होता है। visual basic मे कई प्रकार के Data Types होते हैं। जैसे – Integer, String, Date, Char, Decimal etc.

Declaring Variables:

       Visual Basic.Net मे variable को declare करने के लिए Dim statement का प्रयोग किया जाता है। जिसका Syntax निम्नलिखित हैं।

Dim <Variable Name> As <Data Type>
जैसे
 Dim name As String

इस statement मे Dim keyword variable का dimension, variable name के साथन पर variable का नाम, As keyword और data Type बताता है। Visual Basic.Net मे साधारणतया variables इसी प्रकार से declare किए जाते हैं। इसके अलावा scope के अनुसार variable declaration statement बदल जाती है। public variable declare करने के लिए public keyword का प्रयोग Dim के स्थान पर किया जाता है।

Public <Variable Name> As <Data Type>

इसी प्रकार private और friend keyword भी variable declare करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। private, public, protected और friend variable के scope के लिए प्रयोग होते हैं। VB.Net मे multiple variables को single statement मे declare किया जा सकता है।

Dim a, b, c as Integer

इसी प्रकार इसमे multiple type के variables को भी single dim statement मे declare किया जा सकता है।

Dim a As Integer, name As String, b As Boolean

Variable Naming Conventions:

·         Variable का नाम हमेशा letter से शुरु होता है।

·         Variable name हमेशा 255 character से ज्यादा नहीं होता चाहिए।

·         Variable name मे numbers और underscore को छोडकर किसी अन्य character का प्रयोग नहीं किया जाता है।

·         Variable name  हमेशा अपने scope मे unique होना चाहिए।

·         Visual Basic के keywords को Variable name मे use नहीं किया जा सकता है।

·         Variable name मे blank space नहीं होना चाहिये । 

No comments:

Post a Comment

Contact us

Name

Email *

Message *