OLE एक technology है जो की एक application के object को दूसरे application से link करने की सुविधा provide करती है। इसका use कर किसी भी application program को अपने प्रोग्राम से link किया जा सकता है। यह object oriented programming के feature को implement करते हुए programs object को लिंक करता है। इसे use करने के लिए Toolbox से OLE control को form पर place कर लेते है इसके form पर place करते ही यह एक dialog box display होता है जिसमें OLE objects को select किया जा सकता है।
OLE object के लिए किसी application को या किसी पहले से बनी file का use किया जा सकता है। इसके लिए इस dialogbox मे Create New और Create from File options होते हैं। नए application के link करने के लिए Create New select कर Object को select करते है। और OK button पर click करने पर form पर एक icon या select object बन जाता है। जिस पर double click कर उस application के features को अपने program मे access किया जा सकता है।
Ex: Excel sheet select करने पर
Double click करने पर
साथ ही किसी पहले से बनी फ़ाइल को भी इसके द्वारा link किया जा सकता है इसके लिए create from file select करते हैं और file को select कर Ok button पर click करने पर वह file application से लिंक हो जाती है।
exp
Google : Play Store की Search History कैसे Delete करें ? || How To Delete PlayStore Search History