इस प्रकार के contols दो या दो से अधिक standard control को मिलकर बनाए जाते हैं। इस प्रकार के control को बनाने के लिए Windows Control project या User control templet का use किया जाता है। जैसे- DateTimeLabel जिसमें Label और Timer control का use से बनाना है यह current time और date को show करता है। इस प्रकार के control के लिए निम्न steps को follow करते हैं-
- इसके लिए Windows control library project create करते हैं। (DateTimeLable के लिए इसका नाम DateTimeLable define करते हैं।
- Ok करने पर इसमें एक border less form desiger display होगा जिसमें control को place का डिज़ाइन करते हैं। (Datetimelable के लिए एक Label और Timer control place करे हैं)
- इसके बाद code window मे requirement के अनुसार coding कर देते हैं। जैसे
Public Class DateTimeLabel
Private Sub DateTimeLabel_Load(ByVal sender As System.Object, ByVal e As System.EventArgs) Handles MyBase.Load
Timer1.Start()
End Sub
Private Sub Timer1_Tick(ByVal sender As System.Object, ByVal e As System.EventArgs) Handles Timer1.Tick
Label1.Text = Now
End Sub
End Class
- इसके बाद project को build करते हैं। build करने के बाद इसे use किया जा सकता है।
Note: dateTimeLable को use करने के लिए solution मे एक Windows application project को add किया जाता है इसके लिए File- Add- New Project- Windows Application select करते हैं। Form पर switch करने पर Toolbox मे यह control display होता है जहां से इस form पर place कर use किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment