Wednesday, May 15, 2013

Overview of ADO

ADO का पूरा नाम ActiveX Data Object है जो की Microsoft Component Object Model (COM) का एक object है जो कि Data source से data access करने के facility provide करता है। यह Microsoft Data Access Component (MDAC) का एक part है जो की programming language और OLEDB Database program के बीच data और information को share करने मे help करता है। यह developer को ऐसे codes लिखने मे हेल्प करता है जिसमें use data कैसे access हो रहा यह जानेने की जरूरत नहीं पड़ती है केवल उसे connection का ध्यान रखना पड़ता है। ADO के द्वारा डाटा access करने के लिए use SQL के जानकारी के आवश्यकता नहीं पड़ती है। ADO विभिन्न प्रकार के database से data access करने मे help करता है। इसका use Visual Basic और अन्य पुरानी programming langauges के साथ किया जाता था। यह connection, command, recordset etc. objects के साथ data access provide करता था। 
ADO.NET: 
                    ADO.Net .Net framework की data access provide करने वाली library का set है जो की application program और data storage program के बीच data communication provide करता है। .Net framework के आने के बाद Microsoft ने ADO को फिर से define करते हुए उसे .Net के साथ मिलाकर ADO.Net बनाया। जो की सभी .Net applications को Data Source से data को manipulate करने मे help करता है। यह Relational (Connected) और Nonrelational (Disconnected) दोनों प्रकार से data access provide करता है। यह मुख्यतः disconnected data access के अनुसार बनाई गई है पर यह connected data accees भी provide करती है। 
                    ADO.Net इस प्रकार से design की गई है की यह किसी भी प्रकार के data base से जुड़कर और किसी भी प्रकार से चाहे वह local system, internet या network मे कंही भी हो data communication provide कर सकती है। यह सभी प्रकार के data sources जैसे – Microsoft SQL Server, Oracle, Microsoft Access etc. से SQLDB, OLEDB, ODBC आदि के द्वारा data access प्रदान करता है।

No comments:

Post a Comment

Contact us

Name

Email *

Message *