Monday, May 27, 2013

Data Set

Dataset ADO.Net के disconnected data access model का एक हिस्सा है। यह DataTables collection और DataRelationCollection को contain करता है। यह data के collection को represent करता है जो की Datasource से retrieve किया जाता है। इसे dataadapter के साथ use किया जाता है। यह एक ऐसा object है जिसमें data को एक बार store करने के बाद उसे आसानी से manipulate किया जा सकता है। इसके लिए datasource और connection को open रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। Dataset बिना data source की जानकारी के work perform करता है जहां यह सभी जानकारी dataadapter के पास होती हैं। dataset requrest किए गई data की एक copy अपने पास store कर लेता है जो की बाद में datasource मे जाकर update हो जाती हैं। यह एक साथ कई tables और उनके relations को contain करता है।  

 

2 comments:

  1. बहुत ही अच्छा समझाया है आपने इस वेब साईट पर सर ...धन्यवाद

    ReplyDelete

Contact us

Name

Email *

Message *