Forcing
Variable Declaration:
Visual Basic 6 मे variable
को declare करना आवश्यक नहीं होता है। यह visual
basic 6 की default setting के कारण होता है। उसी
प्रकार Visual Basic मे भी variable को
बिना declare किए use किया जा सकता है।
default setting के कारण VB.Net
मे variable को declare करना
आवश्यक होता है। ऐसा करने पर VB.Net error generate कर देता
है। variable को declare नहीं करने पर Visual
basic इसे Object type का declare कर देती है। Visual Basic के इस default behavior
को बदलने के लिए निम्नलिखित statement को code
window मे सबसे ऊपर लिखा दिया जाता है।
Option Explicit
Off
इस statement को लिखने पर लिखे गए code module के लिए variable declaration करना compulsory
नहीं होगा। इस setting को पूरे project
मे apply करने के लिए project की properties का प्रयोग किया जाता है। यहा पर इसे बदलने पर यह सेटटिंग पूरे project मे apply
हो जाती है । Default setting मे यह हमेशा on रहती है जिसके कारण variable को declare करना जरूरी होता है। Variable
Declaration करने से program मे error आने की संभावना कम होती है। variable declaration force करने के लिए Option Explicit को On कर दिया जाता है। या की निम्न statement को code
विंडो मे सबसे ऊपर लिखने पर variable declare करना
compulsory हो जाता है।
Option Explicit On
good one frnd
ReplyDelete