Thursday, April 25, 2013

SaveFileDialog

   Save dialog box किसी file को save करते समय displayहोता है। इसका use file को save करने के लिए location और उसका name setकरने की facility देता है। Save पर click करने पर display होने वाले dialog box को Save File Dialog box कहते हैं। चूंकि windows के ज़्यादातरapplications user को file save करने के लिए prompt करते हैं इसीलिएVB.Net मे इसे common dialog control के अंदर रखा गया है। इस dialog boxमे user file की location और उसके name को set करता है और save परclick करने पर file save हो जाती है। SaveFileDialog control, Common Dialog control category के अंदर आता है। इसे form पर place करShowdialog() method को call कर इसे अपने application मे display किया जा सकता है। यह dialog control OpenFileDialog की निम्न properties को supportकरता है।

image078

  • Name: इसका use control का name define किया जाता है। जो dialog कोcodes मे identify करता है।
  • AddExtension: यह property determine करती है की dialogbox FileNameमे automatically extension add कर लेगा या नहीं यदि use उसे मिटा देता है।
  • CheckFileExists: इसके ture होने पर DialogBox automatically input किए गए file name को check कर लेगा। File के exist नहीं होने पर यहwarning message display करता है।
  • CheckPathExists: इसके True होने पर dialogbox File के path कोautomatically check कर लेगा। Path exist नहीं होने पर यह warning message display करता है।
  • DefaultExe: इसका use Default filename extension set करने के लिए किया जाता है। जो की extension नहीं देने पर
  • भी file के साथ automatically add हो जाता है।
  • FileName: इसका use Dialog box मे input की गई file को और उसकेpath को get करने के लिए किया जाता है। यह Input की गई File Name कोreturn करती है।
  • Filter: यह Savefiledialog box की एक important property है। इसका use Files को filter करने के लिए किया जाता है। यह dialog मे display होने वाली files के type को specify करने के लिए किया जाता है। जैसे Text files को display करने के लिए Filter मे “Text Files|*.txt” set करते है। Pipeline ( | ) character का use file description और Extension को अलग अलग करने के लिए किया जाता है। यह एक साथ कई file extension set करने के लिए semicolor character का use किया जाता है। जैसे - “BMP,GIF and JPG|*.bmp;*.gif;*.jpg”
  • FilterIndex: इसका use Filter property मे define किए गए Filters मेdefault filter को set करने के लिए किया जाता है। यह interger type की वैल्यू contain करती है।
  • InitialDirectory: इसका use dialog box के लिए initial directory set करने के लिए किया जाता है। जो default open होती है।
  • RestoreDirectory: इसे ture करने पर dialog box previous मे open की गई directory को automatically save कर लेता है जो दुबारा open करने पर वही directory open हो जाती है।
  • ShowHelp: इसके ture होने पर Help button display होती है।
  •  Title: यह property dialog box के title को set करने के लिए किया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Contact us

Name

Email *

Message *