Friday, April 26, 2013

LinkLabel

             यह Label की तरह का ही होता है लेकिन यह HTML मे दी जाने वाली Links की तरह होता है जिसमे click करने पर कोई page open होता है। इसी प्रकार इसमे भीclick करने पर यह किसी page से लिंक होती है। इसमे label control की सभी properties use होती हैं इसके अलावा इसमे कुछ अन्य properties भी होती हैं।

  • LinkColor: इसका use link का color get और set करने के लिए किया जाता हैं।
  • VisitedLinkColor: इसका use visite की गई Link का color set या get करने के लिए किया जाता हैं।
  • ActiveLinkColor: इसका use activate link का color get या set करने के लिए किया जाता है।

Events: सभी common events इसमे use की जा सकती हैं। इसकी main event LinkClicked होती है जो निम्न है-

  • LinkClicked: यह linklabel पर click करने पर perform होती है।

image083

Public Class Form4

Private Sub LinkLabel1_LinkClicked(ByVal sender As System.Object, ByVal e AsSystem.Windows.Forms.LinkLabelLinkClickedEventArgs) Handles LinkLabel1.LinkClicked

System.Diagnostics.Process.Start("http://www.google.co.in")

End Sub

End Class

No comments:

Post a Comment

Contact us

Name

Email *

Message *